स्वरा भास्कर ने फरवरी 2023 में फहाद अहमद से शादी की थी, इसके कुछ महीनों बाद ही कपल एक बेटी के पैरेंट्स बने. कपल अपने हैप्पी फेज में है. इसके बाद से ही स्वरा शोबिज लाइफ से दूर हैं. एक्ट्रेस हर पल बेटी के साथ रहना चाहती हैं, वो उसका बचपन मिस नहीं करना चाहती हैं.