विदेशी महिला नीना बरगर का कातिल गुरप्रीत अब तक की पूछताछ में लगातार अपने बयान बदलता रहा है. इसी को देखते हुए गुरप्रीत की साइक्लॉजिकल जांच भी कराई गई है. शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक गुरप्रीत में डिसटर्ब बिहेवियर पाया गया है.