Switchblade Flying Car Price: उड़ने वाली कार्स अब तक हम गेम्स और मूवीज में देखते आए हैं. मगर अब यह हकीकत बन चुकी है. हकीकत ही क्या आप इसे खरीद भी सकते हैं. दो हजार लोगों ने इस कार की बुकिंग करा ली है. इस कार को आप रोड पर ड्राइव करने के साथ हवा में उड़ा भी सकते हैं.