टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' फेम जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में आई हुई हैं. जबसे एक्ट्रेस का इंटरव्यू पब्लिक में आया है, तभी से इन्हें कई लोग फोन करके परेशान कर रहे हैं. दरअसल, जेनिफर ने शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है. एक्ट्रेस का कहना है कि वह थक चुकी हैं और ट्रॉमा में हैं. हर रोज उन्हें सफाई देनी पड़ रही है.