ताइवान में तबाही का तूफान आया है. तीन लोग मारे गए हैं. 227 जख्मी है. इस तूफान का नाम है गाएमी (Typhoon Gaemi). समंदर उफान मार रहा है. तेज बारिश हो रही है. हवा की गति काफी तेज है. तूफान के और तीव्र और खतरनाक होने की आशंका है.