टीवी के पॉपुलर कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 5 दिनों से लापता हैं. उनके इस तरह अचानक लापता होने से परेशान उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में उनकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कारवई थी. अब बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस को केस से जुड़ी एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी है. इस फुटेज में गुरुचरण सिंह को रात के वक्त दिल्ली के पालम इलाके में परशुराम चौक पर पैदल कहीं जाता हुआ देखा जा सकता है.