हम अकसर जल्दबाजी के चक्कर में अपनी जान मुश्किल में डाल देते हैं. ऐसा ही कुछ मुंबई के दादर रेलवे स्टेशन पर हुआ जब एक युवक जल्दबाजी के चक्कर में जान से हाथ धोते-धोते बचा. युवक जब स्टेशन पहुंचा तो ट्रेन चल चुकी थी. जल्दबाजी में इसने चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन हाथ फिसल गया और युवक नीचे गिरने लगा. इतने में प्लेटफॉर्म पर मौजूद TC ने युवक की जान बचाई. ये पूरा हादसा CCTV में कैद हो गया जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.