उत्तर प्रदेश के बहराइच में जहां भेड़ियों को आतंक पसरा है, वहीं लखीमपुर खीरी जिले में बाघ का खौफ चरम पर है. आदम खोर बाघ कई लोगों की जान ले चुका है. वहां के लोग इस कदर खौफजदा हैं कि वे रात होने से पहले ही अपने घरों में कैद हो जाते हैं.