30 मार्च से द ग्रेट इंडियन कपिल शो स्ट्रीम होने वाला है. शो को लेकर फैंस में अलग ही एक्साइटमेंट है. इस बार का ये सीजन इसलिए भी खास है क्योंकि सालों की लड़ाई के बाद कपिल और सुनील ग्रोवर साथ आए हैं. शो के प्रमोशनल इवेंट में कपिल ने सुनील की तारीफ की. उनके फैंडम को तगड़ा बताया.