'द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो' ने फैंस को एंटरटेन करना शुरू ही किया था कि तभी एक सैड न्यूज आ गई. मालूम पड़ा है कपिल का ये नेटफ्लिक्स शो बंद होने जा रहा है. ऐसा पहली बार है जब कपिल का शो महज 2 महीने में बंद होगा.