चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 11वीं पुण्य तिथि पर रविवार को लखनऊ में भारतीय किसान यूनियन की बैठक में टिकैत बंधुओं को बड़ा झटका लगा है. राकेश टिकैत का यूपी चुनाव में बीजेपी और योगी सरकार के खिलाफ खुलकर मोर्चा खेलने का दांव उल्टा पड़ गया है. भारतीय किसान यूनियन में दो फाड़ हो गए हैं. राजेंद्र सिंह मलिक और राजेश सिंह चौहान ने मिलकर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन का गठन किया है.