गर्मी का मौसम आ गया है. अब इंसानों के साथ जानवरों की भी प्यास बढ़ गयी है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक सांप गर्मी में प्यास से तड़प रहा होता है. इस दौरान एक शख्स अपनी हथेली में पानी लेकर सांप की प्यास बुझाता है. सांप ऐसा जानवर है जिससे ज्यादातर लोगों को डर लगता है लेकिन ये शख्स बिना डरे सांप को पानी पीला रहा है. और वो सांप भी बिना कुछ किये शांति से पानी पी रहा है. जब हरे रंग के इस सांप की प्यास बुझ जाती है तो वो रुक जाता है. ये वीडियो इंसानियत की तो मिसाल देती ही है साथ ही ये भी सिखाती है कि जानवर उतने खतरनाक नहीं होते जितना हम समझते हैं.