पंजाब के गुरदासपुर जिले में धमाकों की दो वारदात सामने आईं. पहले पुलिस चौकी बख्शीवाल पर ग्रेनेड हमला किया गया और फिर इसके बाद 20 दिसंबर की देर शाम को बंद पुलिस चौकी वडाला बांगर में एक धमाका हुआ. जिसकी आवाज़ से आसपास के घरों में रहने वाले लोग सहम गए थे. तभी से पुलिस पंजाब पुलिस इन हमलों के जिम्मेदार लोगों को तलाश रही थी.