13 मई 2024 का दिन था. बिहार के मुजफ्फरपुर में बालुघाट की रहने वाली 14 साल की माही और योगियामठ की रहने वाली 14 साल की गौरी और 13 साल की माया अचानक घर से गायब हो गईं. ये तीनों आपस में सहेलियां थीं. घर से निकलते वक़्त तीनों ने कहा था कि वो पास के गरीब नाथ मंदिर में पूजा करने जा रही हैं. इत्तेफाक से उस रोज़ उन तीनों के साथ गौरी की छोटी बहन भी थी, जो तीनों के साथ मंदिर तक गई थी. लेकिन मंदिर में पूजा करने के बाद तीनों मंदिर से सीधे मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पहुंची, वहां से किसी ट्रेन का टिकट खरीदा और गौरी की छोटी बहन को ये कहते हुए तीनों एक ट्रेन में सवार हो गई कि वो दो-तीन घंटे में वापस लौट आएंगी.