जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद आतंकी घटनाओं में कमी आई है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने धारा-370 से पहले के तीन साल और उसके हटाए जाने के तीन साल के आंकड़े शेयर कर लिखा कि हत्याएं, आतंकी हमलों में कमी आई है. बता दें कि 5 अगस्त को 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को स्पेशल स्टेटस देने वाली धारा 370 को हटा दिया था.