यूपी के पीलीभीत में सुबह लगभग 7 बजे कबीरगंज गांव के कुछ ग्रामीण अपने खेतों की ओर जा रहे थे. इसी दौरान उन्होंने देखा कि खेत के किनारे बने मेड़ पर एक बाघ बिल्कुल शांत अवस्था में बैठा है. पहले तो ग्रामीण घबरा गए, लेकिन धीरे-धीरे और लोग इकट्ठा होने लगे. कुछ देर बाद ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू किया और बाघ को भगा दिया. बाघ आगे-आगे दौड़ रहा था तो ग्रामीण उसके पीछे-पीछे भाग रहे थे.