टाइगर श्रॉफ फिल्म 'गणपत' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत नहीं मिली है...रिपोर्ट्स की मानें तो टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने पहले दिन महज ढाई करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ ये टाइगर की अभी तक की सबसे कम ओपनिंग करने वाली फिल्म है...वहीं 'गणपत' के साथ रिलीज हुई दिव्या खोसला कुमार, मिजान जाफरी और पर्ल वी पुरी स्टारर फिल्म 'यारियां 2' का हाल टाइगर श्रॉफ की फिल्म से भी खराब रहा है...इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 60 लाख रुपये की कमाई की है...