रणथंभौर नेशनल पार्क में टूरिस्टों ने बाघिन को शिकार करते हुए देखा. बाघिन का नाम रिद्दी है. रिद्दी ने टूरिस्टों के सामने ही शिकार किया. उसने जंगली सूअर को एक ही झटके में अपने नुकीले दांतो और पंजों में फंसा लिया.