तिहाड़ जेल के जेलर दीपक शर्मा फिर विवादों में है. इस बार ये विवाद जुड़ा है उनके डांस को लेकर. वो एक पार्टी में डांस कर रहे थे. अब डांस तक तो बात ठीक थी, लेकिन अचानक डांस करते करते उन्होंने अपनी पिस्टल निकाली, और लहराने लगे. इसी दौरान पार्टी में मौजूद कोई शख्स उनका वीडियो भी बना रहा था.