महज हाईस्कूल तक पढ़े हुए पाक विस्थापित किशनराज भील जैसलमेर की पूर्व कलेक्टर टीना डाबी के कार्यों और उनकी वर्किंग स्टाइल पर फिदा हैं. उन्होंने पाकिस्तानी विस्थापितों की समस्या और उसके मर्म को लेकर एक किताब लिख डाली है. 'पुनर्वासी भील' नामक इस किताब पर कवर फोटो टीना डाबी का दिया है.