टाइटैनिक जहाज को दिखाने गई टाइटन पनडुब्बी जो दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.. अब उसका मलबा समंदर से बाहर निकाला गया है..पनडुब्बी टाइटन का मलबा समुद्र में 12,500 फीट की गहराई में मिला है. हादसे के बाद पहली बार पनडुब्बी के मलबे को देखा गया है.