महाराष्ट्र कैडर की ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर का मामला इन दिनों चर्चा में बना हुआ है. पूजा और उनके परिवार पर लगातार लग रहे आरोपों के बीच उनकी नियुक्ति के समय जमा कराए सभी सर्टिफिकेट्स की जांच की जा रही है. इसी बीच लगातार लग रहे आरोपों को लेकर पूजा खेडकर ने कहा कि 'अगर जांच के लिए कोई कमेटी बनी है तो मैं अपना पक्ष कमेटी के समक्ष रखूंगी, मुझे मीडिया से पता चला है कि ऐसी कोई कमिटी बनी है तो हमें उसका सम्मान करना चाहिए'.