ओडिशा में एक ट्रांसजेंडर युवक ने अस्पताल की मालकिन को 46 हजार रुपए का चूना लगाया है. उसने अस्पताल मालकिन को फोन किया और खुद को मंत्री का पीए बताया. आरोपी ने हवन-पूजन का झांसा देकर ठगी की है. बाद में सच पता चलने पर मामले में शिकायत की गई है.