दिल्ली के MCD चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को उम्मीदवार बनाया था. बॉबी किन्नर नामक इस ट्रांसजेंडर ने चुनाव में सुल्तानपुरी-A वार्ड 43 से जीत दर्ज की है. 38 साल की बॉबी किन्नर 'हिन्दू युवा समाज एकता अवाम आतंकवाद विरोधी समिति' की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष भी हैं.