वैसे तो देश के जवानों से लोग उम्मीद करते हैं कि वो बॉर्डर पर हमारी रक्षा कर रहे होंगे और काफी सख्त होते होंगे लेकिन इन सख्त जवानों के पीछे कई टैलेंट भी छुपे होते है. सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में NDA के जवान एक साथ अपनी गायिकी का प्रदर्शन कर रहे हैं. छाप तिलक से लेकर आज दिन चढ़ेया जैसे गानों को इन जवानों ने ऐसा गाया कि सबका दिल जीत लिया. इनकी गायिकी के आप भी फैन हो जाएंगे. देखिये ये खास वीडियो.