बीते रविवार को भारत कोकिला कही जाने वाली लता मंगेशकर का निधन हो गया. पिछले कई दिनों से वो अस्पताल में भर्ती थीं और आईसीयू में थीं. लता मंगेशकर का जाना सिर्फ बॉलीवुड के लिए ही नहीं बल्कि पूरे भारतवर्ष के लिए बहुत क्षति थी जिसे कभी भरा नहीं जा सका. उनकी मृत्यु की खबर बाहर आने के बाद उनके फैंस और चाहने वालों ने उन्हें अपने अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी. सोशल मीडिया पोस्ट और उनके अंतिम संस्कार में शामिल होकर लोगों ने उन्हें आखिरी सलाम दिया. ऐसे ही एक व्यक्ति ने अनोखे तरीके से उन्हें श्रद्धांजलि थी. इस शख्स ने लता दीदी की मूर्ति चॉक से बना डाली. ये वीडियो भी अब वायरल हो रहा है.