अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' पॉलिसी उस दौर की वापसी चाहती है जब यूएस दुनिया का अकेला चौकीदार था. अमेरिका अपनी मर्जी से वैश्विक संस्थाओं को हांकता था. लेकिन बदले वर्ल्ड ऑर्डर में जब कई देशों और संस्थाओं ने अमेरिकी नीतियों पर सवाल उठाने शुरू किए तो अमेरिका एजेंसियों को उनकी ये स्वायत्तता अखरने लगी. ट्रंप की परेशानी का यही कारण है.