New York में 1 P.M. से पहले गोल्डमैन का अनुमान था कि अगले 12 महीने में अमेरिका में 65 फीसदी मंदी आने की संभावना है. वहीं ट्रंप के सोशल मीडिया पर 90 दिन तक टैरिफ रोकने के पोस्ट के बाद अमेरिकी बाजार में शानदार तेजी आई और गोल्डमैन सैक्स ने मंदी के पुर्वानुमान को 2:10 p.m पर वापस लिया.