तुर्की के उस्मानिया में मौजूद कई कब्रिस्तान में लाशों को दफन करने के लिए जमीन की कमी हो गई है. लोग दूर-दूर से दूसरे कब्रिस्तानों तक पहुंच रहे हैं. गौरव सांवत ने उस्मानिया के कब्रिस्तान से वहां के मौजूदा हालात दिखाए.