टीवी एक्ट्रेस श्रीजिता डे फिर से पति माइकल संग शादी रचाने वाली हैं. पिछले साल जुलाई में श्रीजिता ने परिवार और करीबी लोगों के बीच जर्मनी में क्रिश्चिन वेडिंग की थी. अब डेढ़ साल बाद वो फिर दुल्हन बनेंगी.