निया चार साल बाद 'सुहागन चुडैल' से वापसी करने जा रही हैं. इस बात को लेकर वो बेहद खुश हैं. ये एक फिक्शन जॉनर है. 'नागिन' की ही तरह ये सुपरनैचुरल शो है. सूत्र ने एक इंटरव्यू में बताया कि निया को शो के लिए साइन कर लिया गया है.