टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने सुसाइड नोट में राहुल नाम के शख्स का जिक्र किया है. पुलिस को वैशाली ठक्कर की जो डायरी मिली है उसमें अपने मां और पिता से माफी मांगी है. लिखा है कि मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई. डायरी के आखिरी शब्द हैं 'I Quit'. पुलिस वैशाली के मौत की जांच में जुटी है. सुसाइट नोट में और क्या लिखा है, देखें वीडियो.