मास्टरशेफ इंडिया का ये सीजन लगभग 8 हफ्तों तक चला. इस बार विकास खन्ना, रणवीर बरार और पूजा ढींग शो जज कर रहे थे. जजेज की गाइडेंस में मोहम्मद आशिक हर दिन खुद को निखारते गए. आखिरकार वो पल भी आ गया, जब उन्होंने मास्टरशेफ इंडिया की ट्रॉफी जीत ली है.