Haryana के Guhana में एक शातिर युवक-युवती ने ज्वेलर्स को अपना शिकार बना लिया, उन दोनों ने एक नहीं बल्कि तीन ज्वेलर्स की दुकानों पर ठगी की और बड़ी ही चालाकी से पीतल की अंगूठियों के बदले सोने की अंगूठियां ले गए, मामला पुरानी अनाज मंडी के पास स्वर्णकार मार्केट का है, इसी पर आप हमारी ये रिपोर्ट देखिए.