इंटरनेट पर अकसर कई गाने फेमस हो जाते हैं. जैसे पहले बचपन का प्यार और अब कच्चा बादाम. सोशल मीडिया पर बंगाली सॉन्ग 'कच्चा बादाम' के प्रति लोगों की दीवानगी थमने का नाम नहीं ले रही है. बॉलीवुड में भी इस गाने को काफी पसंद किया गया और मनोरंजन जगत के भी कई कलाकारों ने इस गाने पर डांस करके अपना वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया लेकिन अब इस गाने की धूम न सिर्फ भारत बल्कि विदेशों में भी दिख रही है. इस गाने पर दो विदेशी लड़के और एक लड़की ने जबरदस्त डांस किया, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.