मध्य प्रदेश के दमोह से एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आई है. जहां अपनी इज्जत और जान बचाने की खातिर दो छात्राएं चलती बस से नीचे कूद गईं. इस वारदात ने एक बार फिर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए. सोमवार सुबह हुई इस घटना में दोनों लड़कियां घायल हो गईं. उन दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर और अन्य आरोपी शामिल हैं.