गढ़चिरौली जिले की अहेरी तहसील के महगांव में शंकर कुंभारे का परिवार रहता था. लेकिन अचानक शंकर समेत उसके परिवार के पांच सदस्यों की बीमार पड़ने से बीस दिनों के भीतर मौत हो गई. जबकि शंकर या उसके परिजनों को पहले से कोई बीमारी नहीं थी.