Ukraine ने दावा किया है कि Russia ने अपनी सबसे घातक हाइपरसोनिक मिसाइल Zircon से उस पर हमला किया है. इस मिसाइल ने 11 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से यूक्रेनी टारगेट पर सटीक निशाना लगाया. दो साल से चल से जंग में पहली बार इस खतरनाक मिसाइल का इस्तेमाल किया गया है.