रूस का एक शहर है बेल्गोरोद. जहां कल रात आसमान से कई गोले गिरे. रूस का दावा है कि ये यूक्रेन के RM seventy Vampire MLRS के रॉकेट्स थे, जिन्होंने आम लोगों को निशाना बनाया है. जबकि दूसरी तरफ ये खबर भी आ रही है कि रूस ने अपने ही लोगों पर गलती से पंतशिर एयर डिफेंस सिस्टम की मिसाइलें दाग दी.