यूक्रेन का आरोप है कि डैम को रूस ने ब्लास्ट कर तबाह किया है, लेकिन रूस इस आरोप से इनकार कर रहा है. फिलहाल इस डैम के टूटने की वजह से 4.8 अरब गैलन पानी यूक्रेन के शहरों और गांवों को डूबो रहा है. 150 टन इंजन ऑयल भी नीपर नदी में जा मिला है और इसके इकोलॉजी को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.