केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया का एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दरअसल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री बुधवार सुबह अचानक साइकिल पर सवार होकर संसद भवन पहुंच गए थे. इस दौरान उनके आसपास उनके सुरक्षा में कोई भी कर्मी मौजूद नहीं था. मोदी सरकार में इतने अहम पद पर बैठे मंत्री को साइकिल चलाता देख हर कोई चौंक गया. उनकी सादगी को लेकर ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि मनसुख मंडाविया प्रकृति प्रेमी हैं और उन्हें साइकिल चलाना काफी पसंद है. उन्हें पहले भी कई बार साइकिल पर सवारी करते देखा जा चुका है.