खूबसूरत घाटों की सीढ़ियों पर हर दिन क्लासरूम सजता है, और इस अनोखे क्लासरूम में नन्हें मुन्हे बच्चे पढ़ते हैं, पढ़ाई के साथ ही इन बच्चों को कराटे, मार्शल आर्ट, योगा, प्रेयर के साथ और भी एक्टिविटी कराई जाती हैं, इस अनोखे स्कूल में बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है.