दूसरे विश्व युद्ध के बाद सभी देशों को साथ लेकर चलने के लिए अंतरराष्ट्रीय मंच की जरूरत थी. इसलिए, 24 अक्टूबर 1945 को संयुक्त राष्ट्र का गठन हुआ. इसका हेडक्वार्टर न्यूयॉर्क में है. मौजूदा समय में 193 देश इसके सदस्य हैं. सुरक्षा परिषद में 15 सदस्य हैं. इनमें 5 स्थायी और 10 अस्थायी सदस्य हैं. स्थायी सदस्यों में अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, चीन और फ्रांस शामिल हैं.