UNSC यानी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद, जो यूएन की सबसे ताकतवर बॉडी है...इस काउंसिल में 15 सदस्यों की जगह है... वैसे UNSC की मेंबरशिप दो तरह की होती है...स्थाई और अस्थाई...मगर, केवल पांच ही देश इसके परमानेंट सदस्य हैं... इनमें अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस और चीन शामिल हैं...