बंदरों का एक झुंड घर में दाखिल हो गया और किचन में जाकर बर्तन और खाने-पीने का सामान उठाकर फेंकने लगा. यह देख दोनों बच्चियां घबरा गईं. तभी 15 साल की निकिता ने एलेक्सा को वॉइस कमांड दी कि बंदर वहां से भाग खड़े हुए. परिवार के मुखिया ने बताया कि तकनीक के ऐसे इस्तेमाल के बारे में हमने सोचा भी नहीं था.