बेटी पर पड़ोसी के कुत्ते ने भौंका तो दो लोगों ने डंडे से पीटकर कुत्ते का जबड़ा तोड़ा दिया. साथ ही उसके 8 दांत भी तोड़ दिए. सर्जरी के बाद कुत्ते के जबड़े में प्लेट डाली गई है. डॉक्टरों का कहना है कि कुत्ता इतना खौफ में है कि इंसानों के करीब जाने से भी डर रहा है.