गोरखपुर के सहजनवां में चोरी का एक अनोखा केस सामने आया है. चोर मंदिर से घंटा चुराते थे. खास बात यह है कि शातिर चोर गूगल मैप के जरिए यह भी सुनिश्चित कर लेते थे कि मंदिर गांव से बाहर हो, जिससे चोरी करने में आसानी हो. पुलिस का कहना है कि सभी शातिर चोर ज्यादा पढ़े-लिखे तो नहीं हैं, लेकिन इंटरनेट की जानकारी काफी ज्यादा रखते हैं. इन सभी का चोरी करने का तरीका भी अनोखा ही है. ये सभी केवल मंदिर को ही टारगेट में लेते थे.