उत्तर प्रदेश के आगरा में एक नौकरानी की हरकत जानने के बाद घरवाले दंग रह गए. नौकरानी घर के खाने में नशे की दवा मिला देती थी, खाना खाने के बाद जब मालकिन और बच्चे गहरी नींद में सो जाते थे. इसके बाद नौकरानी रसोई में खाने-पीने का सामान चोरी करती थी.