मेरठ के किसान मेले में पहले दिन 10 करोड़ का भैंसा गोलू टू आकर्षण का केंद्र बना रहा. गोलू टू की उम्र 4 साल 6 महीने है. इसकी ऊंचाई 5 फीट 6 इंच के आसपास है और लंबाई 14 फुट लंबाई. इसका वजन 15 कुंटल है. इसके पिता पीसी 483 थे, जिसे हरियाणा सरकार को गिफ्ट कर दिया गया था.