ओपी राजभर ने बताया कि हम सावधान रथ यात्रा के जरिए जनता को सावधान करने के लिए निकले हैं. हमारी रथ यात्रा लखनऊ से चलकर प्रदेश के 75 जिले होते हुए पटना के गांधी मैदान में समाप्त होगी. ओपी राजभर यात्रा लेकर धनघटा विधानसभा के हैसर ब्लाक पहुंचे. यहां राजभर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि ₹10 ही हमारी रथ यात्रा को आपके मकान तक पहुंचाएगी.